ऑस्कर मंच पर क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने के बाद विल स्मिथ ने मांगी माफी, कहा मै शर्मिंदा हूं
ऑस्कर सेरेमनी 2022 अवार्ड्स में इस बार वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दरअसल विल को किंग रिचर्ड्स के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। जब एक्टर अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे तो होस्ट ने उनकी पत्नी जेडा पिंकेट को लेकर मजाक किया। विल इस मजाक से इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने चलती सेरेमनी में स्टेज पर ही होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हर तरफ हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ कॉमेडियन और होस्ट क्रिस रॉक को स्टेज पर थप्पड़ मारने को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं । इस बात को लेकर हर तरफ काफी बवाल मचा। वहीं अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी है। वहीं विल स्मिथ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी है।