भाजपा का गोवा में तीन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला
भाजपा की 4 राज्यों में प्रचंड जीत के बाद अब पार्टी अपने-अपने राज्यों में चुनाव दौरान किये वादो को पूरा करने में लग चुकी है। इसी को लेकर गोवा में नवगठित भाजपा सरकार ने साल में तीन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला किया है। सोमवार को सीएम प्रमोद सावंत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह निर्णय किया गया। भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में यह वादा किया था। सीएम सावंत ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी। मंत्रिमंडल की बैठक में सावंत के अलावा उनके आठ मंत्रिमंडलीय सहयोगी शरीक हुए। सावंत ने कहा कि भाजपा के वादे के अनुरूप नए वित्तीय वर्ष से तीन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त प्रदान किए जाएंगे।