Monday, December 9, 2024
उत्तराखंडचुनाव

उत्तराखण्ड में वोटिंग समाप्त, शाम 5 बजे तक हुई 59.37 फीसदी वोटिंग, अंतिम प्रतिशत का इंतजार

देहरादून- उत्तराखण्ड में पाचवीं विधानसभा के लिये मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 6 बजे के बाद जो मतदाता बूथ के भीतर मौजूद हैं उनकी वोटिंग जारी है। शाम 5 बजे तक प्रदेशभर में लगभग 60 फीसदी मतदान हो चुका है। फाइनल प्रतिशत का इंतजार किया जा रहा है। अनुमान है कि फाइनल टैली में 5 फीसदी का और इजाफा हो सकता है और टोटल पोलिंग 65 फीसदी से उपर जा सकती है। जो पिछले विधानसभा चुनाव के आस-पास होगा। सुबह के वक्त धीमी रफ्तार से चली वोटिंग में दोपहर बाद तेजी देखी गई है। प्रदेशभर में दोपहर 3 बजे तक 49 फीसदी के आस-पास मतदान हो चुका था। इसके बाद शाम 5 बजे लगभग 60 फीसदी तक पहुंच गया है। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का उत्साह दिखा। बुजुर्ग से लेकर जवान तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये मतदान स्थलों पर पहुंचे। सुबह 9 बजे तक भले ही मतदान का प्रतिशत कम रहा है लेकिन इसके बाद वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ है। दोपहर बाद मतदान स्थलों पर बड़ी संख्या में वोटर पहुंच रहे हैं। इस बार निर्वाचन आयोग के सामने कोविड के चलते मत प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती है। मतदान केंद्रों पर कोविड के मद्देनजर सैनेटाइजर और ईवीएम का प्रयोग करने के लिए दस्ताने दिए गए हैं, ताकि महामारी का प्रसार न हो। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। देहरादून जिले की दस सीटों पर भी मतदान जारी है। इस बीच चकराता विधानसभा, विकासनगर विधानसभा और सहजपुर विधानसभा के बूथों पर भी जनता में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। चकराता की जनता ने जहां पलायन को सबसे बड़ा मुद्दा बताया वहीं विकासनगर और सहजपुर विधानसभा में अधिकांश जनता ने रोजगार को सबसे बड़ा मुद्दा बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *