उत्तराखण्ड में 62.5 फीसदी मतदान का अनुमान, अंतिम प्रतिशत का इंतजार
उत्तराखण्ड में अंतिम मतदान प्रतिशत आने में वक्त लग रहा है। निर्वाचन आयोग रात्रि 9.45 बजे तक भी मतदान का अंतिम प्रतिशत जारी नहीं किया पाया है । लेकिन खबर है कि इस बार उत्तराखण्ड में 62.5 फीसदी मतदान हुआ है। जोकि पिछले चुनाव के प्रतिशत से लगभग 6 फीसदी कम है। बताया यह भी जा रहा है कि अंतिम प्रतिशत का आंकड़ा 15 मार्च को ही सामने आ पायेगा। क्योंकि चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जैसे जिलों के सैकड़ों मतदान स्थलों पर नेटवर्क की भी सुविधा नहीं है। ऐसे में मतदान प्रतिशत का असल आंकड़ा आने में वक्त लगेगा। आपकों बता दें कि उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के लिये हुये मतदान में राज्य के मतदाताओं ने 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है। अब 10 मार्च को मतगणना होनी है। आज जैसे ही 6 बजे उत्तराखण्ड कांग्रेस के मुख्यालय में ढोल नगाड़े बजने लगे। हरीश रावत का बयान आया कि थैंक्यू उत्तराखण्ड। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि सम्भवतया उत्तराखण्ड में कांग्रेस सरकार बना सकती है। लेनिक यह सब भविष्य के गर्त में है। अब सभी को चुनाव आयोग के अंतिम वोट प्रतिशत पर टिकी हुई है।