यूपी में दूसरे चरण के तहत मतदान जारी, 3 बजे तक 51 फीसदी हुआ मतदान
लखनऊ- यूपी में दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है। जिसमें यूपी की 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनवा को लेकर आज युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह नजर आया। यूपी में सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। यूपी में आज सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं और शाहजहांपुर जिले की 55 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वोटिंग प्रक्रिया के दौरान यूपी के कई क्षेत्रों में ईवीएम मशीन खराब होने के चलते काफी समय तक मतदान रुका रहा। लेकिन ऐसे समय में मतदाताओं ने काफी सब्र दिखाया और सहयोग दिया। मतदान प्रक्रिया को कुछ समय बाद शुरू किया गया। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर अपनी शिकायत भी दर्ज की है। सपा ने लिखा कि- “शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा 136 सीट के बूथ संख्या 130 पर प्रशासन के अधिकारी यादव समाज के लोगों का वोट नहीं पड़ने दे रहे हैं। मामले का तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग। दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई।”