Friday, April 26, 2024
राष्ट्रीय

फिल्मी अंदाज में मफिया का पीछा कर रही ही थी यूपी पुलिस, उत्तराखण्ड के काशीपुर में हो गया खूनी खेल

उत्तर प्रदेश के बिकरू कांड को बदमाशों ने एक बार फिर उत्तराखंड में दोहराया है। उत्तराखंड के काशीपुर में यूपी एसओजी और पुलिस टीम जब खनन माफिया जफर को पकड़ने पहुंची तो टीम पर जबरदस्त हमला किया गया। फायरिंग में पुलिस के पांच कर्मी घायल हो गए। और एक महिला की मौत हो गई है। हमले की सूचना मिलते ही देहरादून से लेकर लखनउ तक हड़कंप मच गया। जैसी ही यूपी पुलिस पर हमले जानकारी मिली वैसे ही उत्तराखण्ड और यूपी के पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। दरअसल यूपी पुलिस खनन माफिया जफर को गिरफ्तार करने निकली थी। जफर अपने साथियों के साथ मुरादाबार से उत्तराखण्ड के काशीपुर पहुंच गया। यूपी पुलिस फिल्मी अंदाज में पीछा करते हुये कुंडा स्थित भरतपुर पहुंची वहां पुलिस ने जसपुर के ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरताज सिंह के घर को घेर लिया। खबर थी कि बदमाश घर में छुपे हुये हैं। और देखते ही देखते दोनों ओर से जबर्दस्त फायरिंग शुरू हो गई। भारी गोलाबारी में 28 वर्षीय गुरजीत कौर की मौत हो गई और छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। दो पुलिस वालों को गोली लगी है, उनकी हालत गंभीर है। भुल्लर की तहरीर पर कुंडा पुलिस ने यूपी पुलिस के 10-12 जवानों पर हत्या का केस दर्ज किया है। इस घटना से गुस्साये लोगों ने दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया और यूपी पुलिस के दोषियों के खिलाफ कार्यवाई के मांग करने लगे। फिलहाल उत्तराखण्ड पुलिस ने यूपी पुलिस के एक दर्जन पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। इस घटना के बाद देहरादून से लेकर लखनउ तक शासन में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *