उत्तराखण्ड की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल, पीएम नरेन्द्र मोदी होंगे शामिल, सीएम के साथ मंत्री भी लेंगे शपथ
देहरादून- उत्तराखण्ड की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। दोपहर 2.30 पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दूसरे कैबिनेट के मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि कल सीएम के साथ कैबिनेट के दूसरे सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे। आपको बता दें कि भाजपा ने लगातार दूसरी बार पुष्कर सिंह धामी की सीएम पद पर ताजपोशी की है। जिसके बाद अब कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चा और मंथन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार कैबिनेट में कई नये चेहरे शामिल किये जा सकते हैं। हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य के पार्टी छोड़ने और स्वामी यतीश्वरानंद के चुनाव हारने के बाद कैबिनेट की तीन सीटें खाली हैं। जिन पर नये चेहरे लाये जा सकते हैं।