आईपीएल 2022 : आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होगा मुकाबला
आईपीएल 2022 का 21वां मैच आज सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इस सीजन में ही डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस इस समय जोश से भरी हुई है। उसने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की और उसकी कोशिश हैदराबाद के खिलाफ भी अपने इस सफर को जारी रखने की है। हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की। आपको बता दें कि आज का मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा। जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते है।