दुखद : नहीं रहे बॉलीवुड जगत के मशहूर अभिनेता शिव कुमार सुब्रमण्यम
हिंदी फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता और पठकथा लेखक शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन हो गया है। निधन की खबर से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। हालांकि उनकी मृत्यु का कारण अभी तक पता नहीं लग सका है। शिव कुमार सुब्रमण्यम ने हिंदी फिम्लों में अपनी यात्रा की शुरुआत 1989 में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिंदा’ की स्क्रिप्ट लिखने के साथ की थी। सुब्रहमण्यम को 1976 और 77 में तमिल फिल्म ‘अन्नाकिल्ली’ और ‘अट्टुकारा अलामेलु’ के लिए फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। ‘टू स्टेट’ के अलावा सुब्रमण्यम ने ‘तीन पत्ती’, ‘प्रहार’ और रानी मुखर्जी स्टारर ‘हिचकी’ में भी नजर आए थे। विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिंदा’ और सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ का स्क्रीनप्ले भी शिव कुमार सुब्रमण्यम ने ही लिखा था।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही उनके बेटे जहान का भी निधन हुआ था। जहान को ब्रेन ट्यूमर था। शिव कुमार सुब्रमण्यम की कुछ समय से तबियत लगातार खराब चल रही थी। जिसके बाद उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली। आखिरी बार इस प्रतिभाशाली कलाकार शिव कुमार सुब्रमण्यम को मीनाक्षी सुंदरेश्वर में सान्या मल्होत्रा के ऑनस्क्रीन पिता की भूमिका में देखा गया था।