Friday, May 3, 2024
खेल जगत

IPL 2024 में छा गये ये खिलाड़ी, जिनका कभी नाम नहीं सुना वो रातों रात बन गये सुपर स्टार

IPL 2024 के शुरू होने से पहले सिर्फ स्टार खिलाड़ियों की बात चल रही थी। टी20 वर्ल्ड कप होना है और सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि भारत के स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
मगर यहां बाजी कोई और मारता दिख रहा है। जी हां आईपीएल की असल महफिल तो कोई और ही लूट रहा है। जिनका प्रदर्शन देख हर कोई यही कह रहा है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं।
इस सूची में पहला नाम है- महिपाल लोमरोर का-
वैसे तो महिपाल आईपीएल में कई सालों से खेल रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने विस्फोटक बैटिंग की है। 8 गेंद पर 17 रन बनाकर उन्होंने आरसीबी को मिली एकमात्र जीत में फिनिशर की भूमिका निभाई और लखनऊ के खिलाफ भी अंत में आकर सिर्फ 13 गेंद पर 33 रन ठोक दिये।
दूसरा नाम है नमन धीर का-
पंजाब के इस खिलाड़ी का आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले शायद किसी को नाम पता था। मुंबई ने तीनों मैचों में नमन को नंबर तीन पर मौका दिया। राजस्थान के खिलाफ वो फेल रहे लेकिन पहले दो मैच में अपने विस्फोटक बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने लीग में 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
तीसरा नाम है, अंगकृष रघुवंशी का
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रघुवंशी ने अभी तक एक ही पारी में बैटिंग की है। इसमें उन्होंने अर्धशतक लगाया था। इस बल्लेबाज ने मैदान के हर कोने में शॉट खेले थे। इनका रिवर्स स्कूप भी खूब चर्चा में था। 25 गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले रघुवंशी एक मैच के बाद स्टार बन गए हैं।
हर्षित राणा-
केकेआर को सनराइजर्स हर्षित राणा की वजह से ही हरा पाई थी। आखिरी 5 गेंद पर उन्होंने 7 रन डिफेंड किए थे। आरसीबी के खिलाफ मैच में भी फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत को आउट किया था। उनकी धीमी गति की गेंदों ने बल्लेबाजों का खूब परेशान किया है।
पांचवा और सबसे चर्चित नाम है, मयंक यादव का-
अगर किसी नए खिलाड़ी की इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो हैं मयंक यादव। मयंक ने अभी तक दो मैच खेले हैं और वो 3 गैंद 155 से उपर फैंक चुके हैं। वो लगातार 150 की गति से गेंद डालने की क्षमता रखते हैं। उन्हें अभी से टीम इंडिया में जगह देने की मांग उठने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *