बीजेपी के और जेल के दरवाजे खुले हैं, क्यों बोले रामदास आठवले ऐसा
अपने चुटीले बयानों और बेवजह की शायरी के लिये अकसर सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले फिर चर्चाओं में हैं। बीते रोज देहरादून पहुंचे रामदास आठवले कुछ ऐसा बोल गये जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आठवले से मीडिया का सवाल था कि आखिर भ्रष्टाचार के आरोप में जो नेता ईडी की रडार में आते हैं वो आखिर भाजपा क्यों ज्वाइन कर लेते हैं।
इसके जवाब में रामदास आठवले ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जो नेता बीजेपी में आये हैं उनकी ईडी जांच खत्म हो गई है, जिस तरह उनके लिये भाजपा के दरवाजे खुले हैं उसी तरह जेल के भी खुले हैं, वो जब भी जाना चाहें जा सकते हैं।
इन दिनों ईडी के चर्चे हैं, भाजपा में शामिल होने वालों की होड़ चल रही है, भ्रष्टाचार के आरोपी, दागी नेताओं की भी बाते हो रही हैं। जिसके जवाब में आठवले ने ये बयान दिया और वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।