Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

पौड़ी के सिमड़ी में भयानक बस हादसा, दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत

बीते मंगलवार की रात हरिद्वार स्थित लालढांग के लोगों पर काल बनकर टूट पड़ी। लालढांग से बीरोंखाल पौड़ी के कांडा तल्ला गांव जा रही बारात की बस सिमड़ी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक बस हादसे में 25 बारातियों की मौत हो गई जबकि कई बाराती गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम 7 बजे कांडा तल्ला गांव से करीब एक किलोमीटर पहले सिमड़ी के पास ये हादसा हुआ। जब ये हादसा हुआ उस वक्त बस के पीछे दूल्हे का कार भी चल रही थी। कार में सवार लोगों ने बस को खाई में गिरते हुये देखा और उनके होश उड़ गये। खाई से लोगों के चीखने की आवाजें आने लगी। तत्काल पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई। जिसके बाद यहां राहत और बचाव का काम शुरू हुआ। अंधेरे में ही रैस्क्यू का काम चला जो देर रात तक जारी रहा। सीएम धामी भी घटना की जानकारी मिलते ही सचिवायल स्थित आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंच गये और राहत एवं बचाव के कार्यों पर नजर रखने लगे। बीती देर रात तक बचाव दलों ने 21 लोगों का रेस्कयू कर अस्पताल पहुंचा दिया था। इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि अभी बस हादसे के कारणों का असल पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि बस की कमानी टूटने के चलते ये हादसा हुआ। इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई जैसे ही परिजनों को इस हादसे की जानकारी मिली उन पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *