Tuesday, May 21, 2024
राष्ट्रीय

मुआवजे के लिये आत्महत्या! मां ने बेटे की फीस के लिये दी जान

तमिलनाडु में एक महिला ने चलती बस के सामने आकर आत्महत्या कर ली ताकि उसके बेटे की कॉलेज फीस का इंतजाम हो सके। ये महिला कलेक्टर ऑफिस में सफाई कर्मी थी। पुलिस के मुताबिक, महिला को किसी ने बताया था कि अगर दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो जाती है तो परिवार को मुआवजे के तौर पर 45 हजार रुपए मिलेंगे। महिला इस बहकावे में आ गई। और उसने बस के आगे कदूकर अपनी जान दे दी। घटना तमिलनाडु के सेलम जिले में 28 जून की सुबह हुई। इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिला का नाम पपथि है जो 46 साल की थी। हाल ही में उसके पति का देहांत हुआ था। महिला के दो बच्चे हैं एक लड़का और एक लड़की है। बेटी की कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो गई है जबकि बेटा प्राइवेट कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रहा है।
पुलिस ने जब महिला के परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसियों से बात की तो पता चला कि उसने अपने बेटे की कॉलेज फीस चुकाने के लिए 45 हजार रुपए कर्ज के तौर पर मांगे थे, लेकिन कहीं से भी पैसों का इंतजाम नहीं हो पाया।
पपथि को कहीं से पता चला कि अगर किसी सफाई कर्मी की एक्सीडेंट में मौत हो जाती है, तो उसके परिवार वालों को सरकार मुआवजा देती है। यही मुआवजा मिलने की उम्मीद में पपथि ने ये कदम उठाया और अपनी जान दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *