Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्पेशल

29 दिसंबर से होगी राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ की शुरुआत, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

उत्तराखंड में आगामी 29 दिसम्बर को राज्यस्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होगा। राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही सीएम धामी के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि महाकुम्भ का आयोजन के बारे में खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी है, उन्होंने बताया है कि न्याय पंचायत स्तर से खेल महाकुंभ शुरू हुआ है जो ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर से होते हुए अब राज्यस्तर पर आयोजित होने जा रहा है। इस महाकुंभ में लगभग तीन लाख 75 हज़ार खिलाड़ियों ने अभी तक प्रतिभाग किया है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेलों का उद्देश्य सिर्फ मेडल प्राप्त करना ही नहीं, हमारा उद्देश्य है कि हम आने वाले 38 वे राष्ट्रीय खेलो के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार करें। अच्छी बात यह है कि प्रदेश में खेल प्रतियोगिताओं में बालिकाओं की हिस्सेदारी बालकों के बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *