कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के बाद उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है। संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त इंतजाम का दावा किया जा रहा है। जिसे लेकर आज प्रदेश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को परखा गया। वर्तमान में सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश में संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत है। रोजाना औसतन दो से तीन संक्रमित मामले ही सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य है, लेकिन चीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस दौरान देहरादून में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने अस्पतालों का निरीक्षण कर कोरोना की तैयारियों का जाएया लिया। इस दौरान निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना से निपटने के पूरे इंतजाम किये गये हैं, इस बार ऑक्सीजन की कमी नहीं आने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तराखंड में कोरोना वायरस का वैरिएंट बीएफ 7 नहीं पाया गया है।