Sunday, April 28, 2024
उत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19राज्य

कोरोना की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर, जानिए कैसी हो रही तैयारियां

चीन में कोरोना की तबाही के बाद दुनिया के साथ-साथ भारत भी अलर्ट हो गया है। जिसे देखते हुए देश के अंदर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारों ने नई एडवाइजरी जारी कर दी है और कोरोना की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। उसी के चलते उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में स्वास्थ्य महकमे ने अपनी तैयारियां बढ़ा दी हैं। ऑक्सीजन प्लांट से लेकर वैक्सीनेशन के कार्य में टीमें बना दी गई हैं और तेजी से वैक्सीनेशन का काम स्वास्थ्य महकमे द्वारा किया जा रहा है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों को एडमिट करने के लिए 20 सीटों का एडमिट रूम बना दिया गया चाइल्ड के लिए आज काशीपुर के सरकारी अस्पताल में मोकडील का भी आयोजन किया गया। काशीपुर में अगर कोरोना बेकाबू होता है, और मरीजों की संख्या बढ़ती है तो सरकारी अस्पताल के साथ निजी अस्पतालों से भी वार्ता कर ली गई है। दूसरी तरफ उत्तरकाशी में भी कोरोना से रोकथाम के लिए   आक्सीजन सिलेण्डर,आक्सीजन कसंनट्रेटर, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आई०सी०यू० बेड,मास्क,सेनेटाइजर और आवश्यक औषधियों को समय से उपलब्ध किये गए हैं । जिलाधिकारी ने अस्पताल की सुविधाओं और संसाधनों को जांचने के लिए मॉक ड्रिल कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। ताकि मॉक ड्रिल कराने से वर्तमान में जो कमियां उजागर होगी उसे दूर किया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *