Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

कांग्रेस के जिताऊ प्रत्याशियों को अज्ञात ठिकानों पर भेजे जाने की अटकलें

देहरादून- उत्तराखण्ड के सियासी हलकों में अटकलों का बाजार गर्म है कि कांग्रेस अपने जिताऊ प्रत्याशियों को राज्य के बाहर भेज सकती है। बताया जा रहा है कि पार्टी जीतने वाले प्रत्याशियों को कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान या छत्तीसगढ़ भेज सकती है। हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ऐसी किसी भी संभावना खबर से इंकार किया हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें कोई डर नहीं है, लेकिन भाजपा येन केन प्रकरण सत्ता प्राप्त करना चाहती है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का नतीजा आने से पहले भाजपा और कांग्रेसी दिग्गज अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। ऐसे यदि कांग्रेस और भाजपा बहुमत के आस-पास पहुंचते हैं तो सरकार बनाने की जद्दोजहद में अपने विधायकों को संभाल कर रखना बड़ी चुनौती होगी। 2016 में हुई बड़ी टूट से कांग्रेस अच्छी तरह वाखिब है लिहाजा पार्टी इस बार फूंक-फूंककर कदम रखना चाहती है। इससे पहले खबर यह आई थी कि कांग्रेस ने अपने जिताऊ प्रत्याशियों को कॉर्बेट नेशनल पार्क स्थित किसी रिसोर्ट में नजरबंद किया हुआ है। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *