ICC महिला विश्व कप 2022 की धमाकेदार शुरुआत, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को दी 3 रनों से मात
आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप 2022 का पहला ही मैच काफी रोमांचक रहा। आज न्यूजीलैंड के ओवल स्टेडियम में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हुई। जिसमे वेस्टइंडीज़ ने न्यूजीलैंड को मात्र 3 रनों से मात दी। इस मैच में दोनों टीमों ने एक- एक शतक लगाए। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित (50) ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए। जबकि न्यूजीलैंड टीम 256 रन पर ही सिमट गई।वहीं मैच तब रोमांचक हुआ जब न्यूजीलैंड जीतता हुआ मैच हार गयी। न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में 6 रन की दरकार थी, लेकिन टीम सिर्फ 2 रन ही बना सकी। आखिरी दो ओवरों में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी जबकि उसके खाते में तीन विकेट बचे हुए थे। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने 50वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर विकेट झटके, जबकि पांचवीं बॉल पर न्यूजीलैंड की बल्लेबाज रन आउट हो गई, और मैच वेस्टइंडीज के खाते में चला गया।