Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडचमोलीराज्य

सौरभ बहुगुणा ने किया माता अनुसूया मेले का शुभांरभ, 6 से 7 दिसंबर तक चलेगा मेला

आज से चमोली के प्रसिद्ध मंदिर माता अनुसूया में मेले का आयोजन शुरु हुआ। सूबे के कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने मेले का शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं l माता अनुसूया देवी का यह मेला सदियों से मां सती के जप- तप  से चला आ रहा है। इस अवसर पर सौरव बहुगुणा ने मुख्यमंत्री की ओर से मेले को रूपय 15 लाख और 10 शौचालय निर्माण के योगदान के बारे में जानकारी दी, साथ ही अन्य क्षेत्रीय समस्याओं को मुख्यमंत्री के साथ बैठकर तत्काल निस्तारण करने का आश्वासन भी जनता को दिया l इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं तथा अपने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया।

आपको बता दें कि यह दो दिवसीय मेला 6 से 7 दिसंबर तक चलेगा। हर साल बड़े धूम धाम से बड़े स्तर पर माता अनुसूया मेले का आयोजन किया जाता है। मां अनुसूया देवी में हर वर्ष दिसम्बर में दत्तात्रेय जयन्ती पर मेला लगता है मेले की ख़ास बात यह है कि अत्यधिक उच्चाई पर होने के कारण यहाँ अत्यधिक ठंड होती है परन्तु इससे भक्तो की श्रधा पर कोई प्रभाव नही पड़ता बल्कि यहाँ भक्तो का ताँता लगा रहता है रातभर भजन कार्यक्रम मंदिर समिति द्वारा आयोजित किये जातें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *