Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार का इस्तीफा, खड़े हुये कई सवाल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा शासन को भेजा है। राकेश कुमार करीब डेढ़ साल तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे। दिसंबर 2021 में उन्हें शासन ने लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी सौंपी थी। डॉ.राकेश कुमार ने आखिर इतनी जल्दी इस्तीफा क्यों दिया, इसे लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं, क्योंकि उनका कार्यकाल छह वर्षों का था लेकिन महज डेढ़ साल के भीतर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है।
लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली और व्यवस्था को सुधारने में काफी हद तक उन्हें सफलता भी मिली। हालांकि उनके अध्यक्ष रहते ही पटवारी लेखपाल भर्ती में भी पेपर लीक हुआ था, तब बेरोजगार संगठन लगातार उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उन्हें पद से नहीं हटाया लेकिन अब अचानक डॉ.राकेश कुमार ने अपना इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। हालांकि अभी उनके इस्तीफे की असल वजह सामने नहीं आ पाई है, मगर जिस तरह सूबे में पेपर स्कैम सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है ऐसे समय में उनके इस्तीफे की वजह आने वाले समय में कई नये खुलासे कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *