Thursday, May 9, 2024
film industry

आज से शुरू हुये चारधाम यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन, मैनुअल रजिस्ट्रेशन के लिये इस बार लगेंगे 8 काउंटर

उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हो रहा है। केदारनाथ के कपाट 10 मई, बदरीनाथ के कपाट 12 मई, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया को खुलेंगे। इसी के साथ आज से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। इस बार यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की पर्ची पर जरूरी मोबाइल नंबर भी लिखे मिलेंगे। मैनुअल रजिस्ट्रेशन के लिए आठ काउंटर खोले जा रहे हैं। इस बार किसी भी यात्री को बगैर पंजीकरण चारधाम पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए चारधाम जाने वाले श्रद्धालु अपना रजिस्‍ट्रेशन जरूर करवा लें।

चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं, आइए जानते हैं कि रिजस्ट्रेशन कैसे करना है-

https://registration and touristcare.uk.gov.in/chardham-yatra-uttarakhand.php पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद Chardham Darshan Live पर क्लिक करें। यहां से https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php पर जाकर डिटेल भरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *