Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में 13 अप्रैल से गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए कहा होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में पारे में बढ़ोतरी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने कुछ मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से छह से सात डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना जताई है। इस दौरान हीट स्ट्रोक का खतरा भी रहेगा। ऐसे में बेहतर होगा कि दोपहर में शरीर को पूरी तरह ढककर ही घर से बाहर निकलें। पिछले एक महीने से बारिश न होने के कारण मैदान के साथ पहाड़ भी तप रहे हैं। ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। सोमवार को प्रदेश में रुड़की सबसे गर्म रहा। आपको बता दें कि बुधवार शाम से राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में तेज हवा चलने, ओलावृष्टि और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, इस दौरान भी मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क ही रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में 13 से 14 के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *