इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेले गए चारों मैचों में हार का सामना किया है। वहीं दूसरी तरफ रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच को छोड़कर टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है और उसका हौंसला बुलंद है। पिछले मैच में टीम ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की थी। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और बेहरनड्राफ इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे जिन्हें डेविड विली के स्थान पर मौका मिल सकता है। दूसरी तरफ सीएसके को कुछ अलग करने की जरुरत है जिससे उसे इस सीजन में पहली जीत नसीब हो सके। आपको बता दें कि आज का मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का यह मैच श्याम 7:30 बजे खेला जाएगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।