चार धाम यात्रियों के लिए हर साल की तरह इस बार भी खड़ी है चुनौती, गढ्ढों से भरी सड़कें, पार्किंग बढ़ाएगी परेशानी
उत्तराखंड चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए जिला प्रसाशन ने तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि यमुनोत्री धाम के लिए जाने वाले हवाई NH 134 धरासू बैंड में कई सालों से निर्माण कार्य चल रहा है। हर साल चार धामों में जाने वाले मार्गों में निर्माण कार्य के नाम पर पहाड़ खोदे जाते हैं। बीते दो वर्षों से कोरोना के चलते यात्रा बंद थी। ऐसे में सड़कों या हाइवे पर निर्माण कार्य किया जा सकता था। लेकिन सड़कों का हाल अब भी वही है। चार धाम के लिए जा रहे यात्रियों को हमेशा यही परेशानियां रहती हैं कि जगह जगह पर गढ्ढे हैं तो कहीं पहाड़ खुदे हुए पड़े हैं। हर साल सड़कों के निर्माण के लिए बड़ा-बड़ा बजट पास किया जाता है और सड़कों पर निर्माण का कार्य भी किया जाता है। लेकिन सड़कों के हाल हर साल फिर से बदहाल हो जाता है। इस लापरवाही का नतीजा कई सालों से यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सड़क निर्माण के चलते पानी के कई हैंडपंप भी क्षतिग्रस्त हुए हैं और मार्ग के मुख्य स्थानों पर पार्किंग की समस्या भी बढ़ गयी है।