Tuesday, December 3, 2024
festivalअंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडखेल समाचारराज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लिखा दो अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को पत्र, जानिए दोनों की प्रतिक्रियाएं

पूरा भारत आज गणतंत्र दिवस मना रहा हैं। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पत्र लिखा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में उनके भारत से ‘आपसी संबंधो’ की सराहना की है। बता दें कि अफ्रीका के जोंटी रोड्स की बेटी का नाम इंडिया है। जिसके बाद पत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि,“मैं आपको हमारे गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देता हूँ, इतने वर्षों में भारत और इसकी संस्कृति से आपका प्रगाढ संबंध हो गया है। यह साबित हो गया जब आपने अपनी बेटी का नाम इस महान देश के नाम पर रखा। आप हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के विशेष दूत हैं। भारत ऐतिहासिक सामाजिक आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। मुझे यकीन है कि इससे जीवन का सशक्तिकरण होगा और वैश्विक कोष में योगदान दे सकेंगे।”

जिसके बाद रोड्स ने यह पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है और लिखा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के इन शब्दों के लिए धन्यवाद करते है साथ में उन्होंने लिखा है कि,” हर बार भारत आकर मै एक इंसान के रूप में काफी परिपक्व होता गया हूँ । मेरा पूरा परिवार भारत के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है। भारत के लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले संविधान के महत्व का सम्मान। जय हिंद।

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर लिखा है कि,”मैं भारत को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूँ। सुबह उठा तो प्रधानमंत्री मोदी का निजी संदेश मिला जिसमें उनके और भारत के लोगों के साथ मेरे करीबी व्यक्तिगत संबंधों का जिक्र था। यूनिवर्सल बॉस की ओर से बधाई और प्यार। “आपको बता दें कि क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों को भारत में चाहने वालों की कमी नहीं है। क्रिस गेल आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण भारत में काफी लोकप्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *