सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर खटीमा में भारतीय जनता पार्टी KS चुनाव कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इसके साथ ही उन्होंने शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के शौर्य को भी याद किया। बता दें कि आज उत्तराखंड के शहीद सीडीएम जनरल बिपिन रावत को सिविल सेवा में मरणोपरांत पद्म विभूष और उत्तराखंड की तीन नारी शक्तियों को पद्म श्री से सम्मानित किया जाना हैं। जिसमे लोक संगीत का संरक्षण और प्रचार कर रहीं देहरादून की निवासी डॉ माधुरी बड़थ्वाल, सामाजिक कार्यों के लिए पिथौरागढ़ निवासी बसंती देवी और हॉकी के मैदान में देश का नाम रोशन करने वाली हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया शामिल हैं मुख्यमंत्री ने सभी सम्मानित विभूतियों को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं भी दी है