देश की बेटियां किसी से कम नहीं, गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिखा महिला शक्ति का शौर्य
आज देश 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परेड में महिला शक्ति के शौर्य की भरपूर मिसाल देखने को मिली। गणतंत्र दिवस के मौके में राजपथ के दौरान देश की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर देश का नाम रोशन किया। राजपथ पर देश ने शौर्य और संस्कृति का मेगा शो पेश किया गया। इस दौरान आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प कॉन्टिजेंट की अगुआई कर रही लेफ्टिनेंट मनीषा वोहरा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा भवानी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल टीम ने गणतंत्र दिवस परेड में हैरतअंगेज करतब दिखाए। सेनाओं ने अपनी ताकत दिखाई और विभिन्न राज्यों की झांकियों ने रंग बिखेरे।
वहीं, राफेल उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट शिवांगी सिंह ने भारतीय वायु सेना की झांकी में भी शामिल हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने एयर एनसीसी से फाइटर जेट की पायलट तक का सफर तय किया। शिवांगी ने फाइटर पायलट बनकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया।
वहीं इंडियन नेवी की झांकी की अगुआई लेफ्टिनेंट प्रीति ने की। बता दें कि बनारस की इस फाइटर पायलट बेटी ने पूरे देश को एक संदेश दिया, अब बेटियां किसी से कम नहीं।