बीजेपी ने अपने दबंग विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट उड़ाया, देशराज कर्णवाल भी नपे, बीजेपी ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की
देहरादून- सत्ताधारी भाजपा ने अपने दबंग विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट काट दिया है। राजकुमार ठुकराल के साथ झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल का भी टिकट कट गया है। आज जारी की गई दूसरी सूची में भाजपा ने 9 नए प्रत्याशियों की घोषणा की है। सबकी नजर इस बात पर थी कि रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट बचेगा या कटेगा। बीते दिनों वायरल हुए तमाम ऑडियो क्लिप्स को देखते हुए भाजपा ने रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट काट दिया है। साथ ही हरिद्वार जिले की झबरेड़ा विधानसभा से विधायक देशराज कंडवाल भी टिकट से महरूम हो गए हैं। इसके अलावा भाजपा ने कोटद्वार से पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूरी की सुपुत्री और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु खंडूरी को उम्मीदवार बनाया है। केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा से राजपाल सिंह, पिरान कलियर से मुनीष सैनी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लाल कुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।