Monday, December 9, 2024
उत्तराखंड

पेट्रोल-डीजल के दमों में उछाल जारी, उत्तराखण्ड में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल

देहरादून- पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दमों का सीधा असर उत्तराखण्ड में दिखने लगा है। उत्तराखण्ड में भी शतक जड़ते हुये पेट्रोल सौ के पार पहुंच गया है। रविवार को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में पेट्रोल सौ के पार पहुंच गया। यहां पेट्रोल का प्रति लीटर मुल्य 100.42 रूपये पहुंच गया है। पेट्रोल-डीजल के मूल्य में छठे दिन भी लगातार वृद्धि जारी रही। रविवार को डीजल के दाम भी 55 पैसे बढ़कर 93.71 रुपये प्रतिलीटर हो गया है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में भी पेट्रोल शतक लगाने को तैयार है। यहां पेट्रोल शतक से महज 54 पैसे कम है। बीते रोज जहां पेट्रोल 98.98 रुपये प्रतिलीटर में मिल रहा था, वहीं अब बढ़कर 99.46 हो गया है। डीजल भी 92.21 से बढ़कर 92 रुपये 77 पैसे पहुंच गया है। देहरादून में पेट्रोल 97 और डीजल 90 रुपये के पार पहुंच गया है। एक बार फिर से देहरादून में वाहन चालकों की जेब ढीली होने जा रही है। पांच दिन के अंदर पेट्रोल और डीजल के दामों में चौथी बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को पेट्रोल में 76 पैसे और डीजल में 78 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पांच दिन में पेट्रोल और डीजल में तीन रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के साथ ही डीजल के मूल्य में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। इससे आमजन को महंगाई बढ़ने की चिंता सता रही है। लोगों का कहना है कि डीजल के मूल्य इसी तरह बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में ढुलाई भाड़ा बढ़ने से महंगाई और बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *