Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंड

इधर सीएम धामी और हरीश रावत की मुलाकात, उधर कांग्रेस विधायक के सीट छोड़ने की खबर

देहरादून- खटीमा से चुनाव हारने के बावजूद भाजपा आलाकमान का भरोसा जीतने में कामयाब हुये पुष्कर सिंह धामी के सामने अब उपचुनाव की चुनौती खड़ी है। सीएम धामी के लिये भाजपा के आधा दर्जन से अधिक विधायक सीट छोड़ने को तैयार हैं लेकिन बताया ये जा रहा है कि भाजपा सीएम धामी के लिये किसी कांग्रेसी विधायक की सीट खोज रही है। इसके लिये कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे कांग्रेसी विधायकों से संपर्क साधा जा रहा है। उपचुनाव में माना जाता है कि चुनाव लड़ने के लिये सत्ताधारी दल का व्यक्ति यदि अपने विधायक के बजाय विपक्षी दल के विधायक की सीट से चुनाव लड़े तो 100 फीसदी जीत तय मानी जाती है। यही कारण है कि भाजपा भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिये ऐसी ही किसी सीट की तलाष कर रही है। पूर्व में 2007 में भुवन चंद्र खंडूरी के लिये कांग्रेस विधायक टीपीएस रावत की सीट खाली कराई गई थी और 2012 में कांग्रेस सीएम विजय बहुगुणा के लिये सितारगंज से भाजपा विधायक किरन मंडल ने सीट छोड़ी थी।
अब इस बीच सीएम पुष्कर धामी और पूर्व सीएम हरीश रावत के बीच हुई मुलाकात के भी कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। किसी कांग्रेसी विधायक के भाजपा के संपर्क में होने की चर्चाएं चल ही रहीं थीं कि सीएम धामी और हरीश रावत की मुलाकात ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी। बताया ये जा रहा है कि भाजपा जिस कांग्रेसी विधायक की सीट पर नजरें बनाये हुये वो सीट कुमाउं मंडल की है। हालांकि अभी सीएम धामी के पास उप चुनाव में जाने के लिये छह माह का समय शेष है लेकिन सीएम धामी जितना जल्दी हो सके उप चुनाव की सिकनेस से बाहर आना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *