भोले के भक्तों के लिये खुशखबरी, कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, 30 जून से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा
देशभर में अमरनाथ यात्रा का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। इस साल 30 जून से अमरनाथ यात्रा का आगाज होने जा रहा है, दक्षिण कश्मीर स्थित हिमालयी क्षेत्र में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के दर्शन के लिए 43 दिन तक चलने वाली इस यात्रा के संबंध में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल दफ्तर के हवाले से बताया गया है कि अमरनाथ यात्रा 30 जून, 2022 से सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। बाबा अमरनाथ के दर्शन करने की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बड़ी खबर है, क्योंकि यह यात्रा पिछले दो सालों से कोरोना वायरस संक्रमण के करण बंद थी। श्राइन बोर्ड ने बताया कि यात्रा पर जाने के लिए 2 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि एक दिन में सिर्फ 20 हजार रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इसके अलावा यात्रा के दिनों में निर्धारित काउंटरों पर ऑन स्पॉट पंजीकरण भी किए जाएंगे।