विधानसभा में फर्जी भर्तियों पर जांच बिठा दी गई है। आज दिल्ली से लौटते ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दो बड़े निर्णय लिये हैं। जिसमें 2012 से 2021 तक विधानसभा में हुई समस्त नियुक्तियों की जांच के लिये एक एक्सपर्ट कमेटी गठित कर दी गई है। इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सचिव दिलीप कुमार कोटिया होंगे। जबकि कमेटी में पूर्व सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत और अवनेन्द्र सिंह नयाल सदस्य के तौर पर काम करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कमेटी को एक महीने के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करने के भी निर्देश दिये हैं। साथ ही विधानसभा के वर्तमान सचिव मुकेश सिंघल को बाध्य अवकाश यानी छुट्टी पर भेज दिया गया है। सचिव मुकेश सिंघल को आदेश दिये गये हैं कि वो जांच कमेटी के बुलाने पर उपस्थित होंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी के पत्र के बाद ये विधानसभा अध्यक्ष का फर्जी भर्तियों को लेकर बड़ा फैसला है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने उत्तराखण्ड के युवाओं के नाम एक संदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि वो उत्तराखण्ड के किसी भी युवा को निराश नहीं होने देंगी। हर किसी के साथ न्याय होगा। वो विधानसभा में हर रिफॉर्म को लागू करेंगी अगर युवाओं के भविष्य को देखते हुये वो कड़वे और कठोर से कठोर निर्णय लेने में पीछे नहीं हटेंगी। अब देखना होगा कि एक माह की जांच के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट में क्या कुछ कहती है और उसके बाद फर्जी नियुक्तियों पर विधानसभा अध्यक्ष क्या निर्णय लेती हैं।