Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडउधम सिंह नगरराज्य

उत्तराखंड ने खोया एक और जवान, जवान भुवन चंद्र भट्ट का निधन, भाखड़ा नहर में डूबने से मौत

पटियाला के भाखड़ा नहर में डूबे सेना के जवान भुवन चंद्र भट्ट का शव 76 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है।
आपको बता दें कि सेना की डिप ऑर्डिनेंस यूनिट के पांच जवान बीते रविवार को पास लेकर आर्मी एरिया से निकले थे। बताया जा रहा है कि ये सभी जवान भाखड़ा नहर की तरफ घूमने निकल गए थे। इस दौरान जवान भुवन चंद्र भट्ट पैर फिसलने से भाखड़ा नहर में बह गए। 31 वर्षीय जवान भुवन उधम सिंह नगर के जवाहर नगर के रहने वाले थे। तीन दिन से नहर में सेना के गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम सैनिक की तलाश में कर रही थी।
इधर सूचना मिलने के बाद सैनिक के परिजन भी पटियाला पहुंचे गए थे। वे भी तलाशी अभियान में जुटी टीम के साथ ही भुवन की तलाश कर रहे थे। मंगलवार दोपहर के समय नहर में एक शव मिला था लेकिन सैनिक के पिता ने शव उनके बेटे का नहीं होने की बात कही। इसके बाद सेना और एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान जारी रखा। बाद में 80 किमी आगे नहर के फाटक पर देर रात गोताखोरों को एक शव और मिला। परिजनों ने शव कि शिनाख्त कर ली। जिसके बाद परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आज जवान का पार्थिव शरीर जवाहर नगर लाया जाएगा जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *