Friday, May 17, 2024
उत्तराखंड

सिलक्यारा टनल में 40 नहीं 41 मजदूर फंसे, 6 दिन बीते, अमेरिकी ऑगर मशीन बंद

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग में बीते 6 दिन से फंसे 40 मजदूरों को निकालने का काम फिलहाल रोक दिया गया है। जी हां ये चिंताजनक खबर है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अमेरिकी ऑगर मशीन में तकनीकि खराबी आई है और रेस्क्यू का काम रोक दिया गया है।
अब घटनास्थल पर मौजूद बचाव अधिकारी और इस मामले की समझ रखने वाली बाकी संस्थाएं एक बार फिर से मीटिंग कर नई रणनीति बना रही हैं।
चलिये अब आपको बताते हैं कि रेस्क्यू का काम कहां तक पहुंचा है-
टनल में अब तक सिर्फ 4 पाइप ही ड्रिल हो पाए हैं यानि 22 मीटर की ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है. लेकिन चिंता की बात ये है कि अभी भी 60 मीटर मलबे को भेदा जाना है।
ड्रिल करने वाली मशीन के आगे के हिस्से का बेयरिंग टूट गया है इसलिये कल तकरीबन 11 बजे के बाद से काम अभी तक बंद है. जिसे ठीक करने की कोशिश चल रही है.
अब ये आशंका भी जताई जा रही है कि और भी मलबा टनल में गिर सकता है.
इंदौर से एक और अमेरिकन ऑगर ड्रिलिंग मशीन एहतियातन मंगाई गई है. जिसे ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल में लाया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *