Tuesday, April 30, 2024
खेल जगतराष्ट्रीय

क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का जश्न होगा खास, ये है तैयारियां

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच संडे को खेले जाने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। आईसीसी और बीसीसीआई ने इस इवेंट को यादगार बनाने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा जश्न पहले कभी नहीं हुआ है जो इस बार देखने मिलेगा। एक लाख 32 हजार की क्षमता वाले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत के पीएम, आस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम समेत खेल, सिनेमा, राजनीति की हर बड़ी और खास हस्थियां यहां मौजूद रहेंगी। अब तक वर्ल्ड कप जीत चुके देशों के कप्तानों को बुलाया गया है यहां उनकी एक भव्य परेड होगी।
दोपहर 12.30 बजे होगा 10 मिनट तक एयरफोर्स का शानदार एयर शो, जिसमें सूर्यकिरण एक्रोबेटिक टीम अहमदाबाद के हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल एयर शो करेगी। शाम 5.30 बजे पहली इंनिंग खत्म होते ही 15 मिनट के लिए परेड ऑफ चैंपियंस होगी,
भारत के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम का म्यूजिक शो होगा,
और वर्ल्ड कप जीतने वाली चैंपियन टीम के लिए 1200 ड्रोन का मेगा शो होगा, जो आसमान में विजेता टीम का नाम उकेरेंगे। साथ ही ऐसे आतिशबाजी होगी, जो पहले क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *