देश की सर्वोच्च अदालत यानी की सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिल गए हैं। एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गए हैं। बीते कुछ समय से ये दो पद खाली थी, जिन्हें अब भर लिया गया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमण ने सोमवार की सुबह 10 बजे दोनों नए जजों- जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जमशेद बरजोर पारडीवाला को शपथ दिलाई।
आईए जानते हैं कौन हैं जस्टिस सुधांशु धूलिया और उनका क्या है उत्तराखंड से कनेक्शन
दअरसल जस्टिस सुधांशु धूलिया मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वो अभी तक गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। उनके पिता केशव चंद्र धूलिया इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज थे। यही नहीं उनके दादा भैरव दत्त धूलिया एक स्वतंत्रता सेनानी थे जो ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का भी हिस्सा रहे जिसके लिए उन्हें 3 साल जेल में बिताए थे। जस्टिस सुधांशु धूलिया के छोटे भाई तिग्मांशु धूलिया फ़िल्म निदेशक हैं। जस्टिस धूलिया 1986 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में बार में शामिल शामिल हुए थे। इसके बाद वर्ष 2000 में अपने गृह राज्य उत्तराखंड में स्थानांतरित हो गए थे। वो उत्तराखंड हाईकोर्ट में पहले मुख्य सरकारी वकील बने थे। वो उत्तराखंड राज्य के लिए एक अतिरिक्त महाधिवक्ता भी रहे थे।
- 1-वर्ष 2004 में एक वरिष्ठ वकील के रूप में उन्हें नामांकित किया गया था।
- 2-वर्ष 2008 में उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नती मिली थी।
- 3-10 जनवरी, 2021 को असम फिर मिजोरम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश बने।