सीएम पुष्कर सिंह धामी के नामांकन के दौरान चंपावत मोटर स्टेशन पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। इस दौरान यहां मौजूद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने लोगों से मुलाकात कर सीएम धामी को उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की। कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए सीएम धामी की जीत जरूरी है। नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम धामी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि जय मां पूर्णागिरी, जय माां शारदा, जय श्री गोल्ज्यू देवता ! समस्त देवी-देवताओं के आशीर्वाद से मैं चंपावत की देवतुल्य जनता की सेवा करने के लिए तैयार हूं। विधानसभा उप चुनाव को लेकर नामांकन कराने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने निर्धारित समय से पहले ही बनबसा पहुंच गए थे। उन्होंने 12 बजे नामांकन कराया।