Thursday, May 9, 2024
उत्तराखंड

बदरीनाथ मास्टर प्लान के खिलाफ आंदोलन शुरू, बदरीनाथ में अनशन में बैठे स्थानीय लोग और तीर्थ पुरोहित

बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के खिलाफ अब स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों ने खुलकर आवाज उठानी शुरू कर दी है। इस क्रम में तीर्थ पुरोहितों ने बदरीनाथ धाम में अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है। तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि सरकार द्वारा बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के नाम पर प्रकृति के साथ सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है।
आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम में केदारनाथ धाम की तर्ज पर ही मास्टर प्लान का काम चल रहा है। जिसका मकसद है कि बदरीनाथ धाम को नया, सुंदर और व्यवस्थित लुक देना। लेकिन स्थानीय लोगों और खासकर तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा मास्टर प्लान का पहले दिन से विरोध चल रहा है। सरकार द्वारा मुआवजे समेत तमाम तरह के प्रावधानों से लोग खुश नहीं हैं। सरकार वन टाइम सटलमेंट की बात करती है मगर स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकांश लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिला है, लोगों के हक हकूकों की सुनवाई नहीं हुई।
अनशन पर बैठे तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी से अपील की है कि यहां उन्हें अधिकारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है जबकि बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान की आवश्यकता नहीं है बल्कि इसे केवल व्यवस्थित किये जाने की आवश्यकता है। प्रकृति से खिलवाड़ बदरीनाथ धाम में भविष्य का खतरा पैदा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *