Monday, December 9, 2024
उत्तराखंड

मेयर गामा को झेलना पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा, शीशमबाड़ा प्लांट शिफ्ट करने की उठी मांग

देहरादून-सहसपुर के शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट में लगी आग की तपिश भाजपा सरकार तक पहुंच गई है। स्थानीय लोगों ने शीशमबाड़ा से कूड़ा प्लांट को हटाने के लिये आंदोलन छेड़ दिया है। जिस दिन से आग लगी है उस दिन से स्थानीय लोगों ने कूड़ा वाहनों को प्लांट के अंदर घुसने नहीं दिया है। बीते दिन एक बार फिर गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच ग्रामीणों को समझाने पहुंचे महापौर सुनील उनियाल गामा को भीड़ का जबर्दस्त आक्रोश झेलना पड़ा। स्थानीय लोगों ने महापौर का घेराव किया और नगर निगम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला और एडीएम केके मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार भी घरना स्थल पहुंचे थे और किसी तरह ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाया गया। ग्रामीणों के साथ वार्ता की गई, लेकिन ग्रामीण प्लांट शिफ्ट करने की जिद पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक प्लांट यहां से शिफ्ट नहीं होगा, कूड़ा वाहनों को प्लांट में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद महापौर सुनील उनियाल गामा और विधायक सहदेव पुंडीर देर रात सीएम धामी से मिलने पहुंचे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को प्लांट के लिए नई जगह तलाशने के आदेश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *