मारिया शारापोवा और माइकल शूमाकर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
पूर्व रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और पूर्व फॉर्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। गुरुग्राम स्थित अपार्टमेंट खरीद के मामले में दिल्ली की रहने वाली एक महिला शेफाली अग्रवाल ने मशहूर पूर्व रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और पूर्व फॉर्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश के बाद गुड़गांव पुलिस ने मारिया शारापोवा और माइकल शूमाकर के साथ ही 11 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया है। बता दें कि केस दर्ज करवाने वाली महिला शेफाली अग्रवाल के अनुसार उन्होंने शारापोवा के नाम वाले एक प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट बुक कराया था। इस प्रोजेक्ट में एक टावर शूमाकर के नाम से भी है। यह परियोजना 2016 में पूरी होनी थी लेकिन यह आज तक शुरू भी नहीं हुई है। इतना ही नहीं उनका कहना यह भी है कि दोनों दिग्गज खिलाडी इस प्रोजेक्ट के लिए प्रचार भी कर रहे थे। इसलिए यह धोखेबाजी में शामिल हैं।