“द कश्मीर फाइल्स” के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, लिंक भेज खाते हो रहे खाली
कश्मीरी पंड़ितों के उत्पीड़न पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों काफी चर्चाओं में है और फिल्म को देखने के लिए लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। लेकिन अब नई मुसीबत पैदा हो गई है। दअरसल इस फिल्म के बहाने साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। हाल ही में दिल्ली सहित कई और शहरों में इस फिल्म के नाम पर हो रहे फ्रॉड को लेकर बड़े मामलें सामने आ रहे है। जिसमे साईबर ठगों ने लोगों के अकाउंट खाली कर दिए है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में एनसीआर में इस तरह के करीब आधा दर्जन मामले आ चुके हैं। जिसमें कुल मिलाकर करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। बता दें कि साइबर अपराधियों ने सोशल प्लेटफार्म में कुछ ऐसे लिंक तैयार किये है जिन्हे डाउनलोड करने का लालच दिया जा रहा है नोएडा पुलिस ने अब लोगों को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर अज्ञात व्यक्तियों के संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की चेतावनी दी है, क्योंकि यह साइबर धोखाधड़ी प्रयास हो सकते हैं।