Monday, May 20, 2024
राष्ट्रीय

लुधियाना लूटकांड की मास्टर माइंड डाकू हसीना गिरफ्तार, उत्तराखंड के एक धार्मिक स्थल से किया गया गिरफ्तार

लुधियाना में ATM कैश कंपनी CMS में साढ़े 8 करोड़ लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना गिरफ्तार हो गई है। पंजाब पुलिस ने मोना को उसके पति जसविंदर के साथ उत्तराखंड से पकड़ा है। वह यहां एक धार्मिक स्थल में छुपी हुई थी। DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 100 घंटे के भीतर मास्टरमाइंड को पकड़ लिया गया। काउंटर इंटेलिजेंस की मदद से लुधियाना पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
इससे पहले पंजाब पुलिस ने उसे ओपन चैलेंज दिया था। लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा था कि मनदीप कौर उर्फ मोना और जसविंदर सिंह तुम जितना तेज भाग सकते हो भाग लो, लेकिन तुम बच नहीं सकते। तुम्हें जल्द पिंजरे में डाल दिया जाएगा।
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू पहले ही कह चुके हैं कि अब तक आरोपियों को पकड़ने के लिए 1 करोड़ के करीब रुपए खर्च हो चुके हैं। इसके साथ पैसों की खोज के लिए कर्मचारियों को सीवरेज लाइनों में घुसना पड़ा। आरोपियों ने वारदात वाले दिन काले कपड़े पहनने की योजना बनाई थी, ताकि रात के समय कुछ नजर ना आए। उन्होंने बताया था कि मामले को सुलझाने में जितना भी खर्च आ रहा है, उसे कंपनी से ही वसूलने के लिए DGP से चर्चा चल रही है।

बता दें कि मनदीप कौर मोना ने कंपनी के कर्मचारी मनजिंदर मनी के साथ मिलकर पूरी लूट की वारदात की थी। जिसमें मनदीप का पति जसविंदर सिंह और भाई भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *