मुफ्त शरबत के चक्कर में फंस गई करोड़ों की लूट करने वाली डाकू हसीना
8 करोड़ 49 लाख की लूट और मुफ्त के शरबत के चक्कर में फंस गये… जी हां कुछ ऐसा हुआ है लुधियाना लूट की मास्टर माइंड डाकू हसीना के साथ। पंजाब पुलिस ने बीते दिन लुधियान लूट की मास्टर मंदीप कौर उर्फ डाकू हसीना और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी भी कहां से हुई पवित्र हेमकुंड साहिब के रास्ते से। क्योंकि डाकू हसीना लूट को अंजाम देने के बाद तीर्थ यात्रा पर निकल गई। पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक हुई कि डाकू हसीना तीर्थ यात्रा पर निकल चुकी है तो पंजाब पुलिस ने केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साबिह के रास्तों पर चप्पे चप्पे पर नजर रखनी शुरू कर दी। और इस मिशन को नाम दिया गया -चलो रानी मधुमक्खी को पकड़ते हैं-।
डाकू हसीना ने 10 जून को लुधियाना में एक कैश जमा कराने वाली कंपनी में साड़े 8 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था। उसके बाकी साथी तो एक-एक कर पकड़े गये बस वो एक मास्टर माइंड हसीना थी जो फरार थी। हेमकुंड यात्रा मार्ग पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिये जो तरीका अपनाया वो भी बड़ा दिलचस्प था। पुलिस ने यहां मुफ्त शरबद का स्टॉल लगाया। फिर क्या था 10 रूपये की फ्री ड्रिक के चक्कर में वो लुटेरी आ फंसी जिसके पास करोड़ रूपये थे, जैसे ही उसने शरबत पीने के लिये मुंह पर बंधा कपड़ा हटाया पुलिस ने पहचान लिया मगर गिरफ्तारी तब की जब हेमकुंड साहिब में उसने सर झुका लिया। सूत्रों की मानें तो डाकू हसीना ने पुलिस को बताया है कि लूट सफल रही थी लिहाजा वो हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, बदरीनाथ जाकर ईश्वर को धन्यवाद कहना चाहती थी और उसके बाद वो नेपाल के रास्ते विदेश जाना चाहती थी। लेकिन उसके कर्मों ने उसे जेल की यात्रा करा दी।