Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बातचीत लीक, ये कैसा गुरू मंत्री दिया हरक ने

सरकारें कैसे किसी मामले को लटकाती हैं इसके भतरे उदाहरण देखते को मिल जाते हैं, मसलन सरकार को अगर किसी मामले को लटकाना हो तो कमेटी गठित कर दो और मामले को लंबा खींचते चले जाओ। जी हां, सरकारें ऐसा ही करती हैं। इस बात की दस्दीक हुई है पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच फोन पर हुई बातचीत से। जिसमें हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ऐसा गुरू मंत्र दिया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। पहले इस बातचीत को सुनिए-

दरअसल, हरक रावत ऋषिकेश आईडीपीएल में रह रहे लोगों को घर खाली कराए जाने का आदेश रुकवाने के लिए मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल से बात कर रहे थे। हरक ने कहा कि बारिश का सीजन जब तक है तब तक आईडीपीएल में बुलडोजर न चलाया जाए। हरक सिंह रावत ने मंत्री को यहां तक कहा कि आप कैबिनेट की एक कमेटी बना दो और फिर महीनों तक कमेटी की मीटिंग आयोजित करना ही मत।
फोन में बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस बातचीत में केवल अतिक्रमणकारियों को बचाने का मामला नहीं है बल्कि इस बात का भी पता चल रहा है कि सरकार में अधिकारी किसी की सुन नहीं रहे, और इससे न केवल विपक्षी नेता बल्कि सरकार के मंत्री भी परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *