Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

हजारों लोगों के आशियाने उजाड़ने की तैयारी में सरकार! डोईवाला में बनेगी नई टाउनशिप

धामी सरकार की सूबे में दो नई इंटीग्रेटेड डाउनशिप बनाने के योजना धरातल में उतरने से पहले ही सवालों को घेरे में आ गई है। डोईवाला में नई इंटीग्रेटेड टाउनशिप और एरो सिटी बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। इतना ही नहीं डोईवाला के लोगों ने इसके खिलाफ बड़े आंदोलन की रूप रेखा भी तैयार कर ली है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार एरो सिटी के नाम पर किसानों से उनकी जमीन छीनकर उन्हें भूमिहीन बनाना चाहती है।
इधर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को घेरना भी शुरू कर दिया है। बीते दिन डोईवाल पहुंचे हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भी स्थानीय लोगों के गुस्से से दो चार होना पड़ा है। लोगों ने साफ कर दिया कि चाहे जो हो टाउनशिप के नाम पर लोग सरकार को एक इंच जमीन नहीं देने वाले।
चलिये अब आपको बतातें हैं कि पूरा मामला है क्या। दरअसल धामी सरकार ने तय किया है कि राज्य में दो नये शहर बसाये जाएंगे। जिसके तहत कुमाउं का नया शहर काशीपुर में बसाया जाएगा और गढ़वाल का डोईवाला में। इतना ही नहीं सरकार की इस योजना को बकायदा कैबिनेट की मंजूरी भी मिल चुकी है। साथ ही केन्द्र सरकार ने भी दोनों टाउनशिपों को पहल चरण की मंजूरी दे दी है इसके बाद केन्द्र की टीम आकर डोईवाला और काशीपुर में एरोसिटी के लिये सर्वेक्षण शुरू करेगी। इस बीच डोईवाला एरोसिटी को लेकर एक नक्शा भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि इस योजना की जद में यहां बड़े पैमाने लोगों की जमीनें और घर आ रहे हैं।
अब कुछ बुनियादी सवाल खड़े होते हैं जिनके जवाब सरकार को देने होंगे-
सवाल नंबर एक- स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार ने बिना उनकी सहमति लिये इतनी बड़ी योजना को मंजूरी कैसे दे दी?
सवाल नंबर दो- जो लोगों सालों से इस इलाके में खेती कर रहे हैं, घर बनाकर रह रहे हैं आखिर उन्हें उजाड़कर नये शहर को बसाने का क्या औचित्य है?
सवाल ये भी है कि हजारों लोगों के आशियाने नई टाउनशिप के नाम पर उजाड़ दिये जाएंगे तो ये लोग आखिर कहां जाएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *