भारत में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या पहुंची 41, 24 घंटे में कोरोना के 5,784 नये मामले
दिल्ली- भारत में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 41 पहुंच गये हैं। साथ ही देश में कोरोना के नये मरीजों की संख्या भी 5,784 हो गई है। जबकि इस दौरान कोरोना से 252 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक 7,995 मरीज ठीक हुये हैं और भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 88,993 हो गई है। यह 563 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। भारत में सोमवार को ओमीक्रॉन के तीन नए मामले सामने आए। जिसमें महाराष्ट्र में दो और गुजरात के सूरत में एक मामला सामने आया है। इसी के साथ कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की मरीजों की संख्या 41 पहुंच गई है। महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर 20 हो गए जबकि गुजरात में यह संख्या 4 पहुंच चुकी है। अन्य राज्यों में ओमिक्रान के मामले इस तरह से हैं- राजस्थान में 9, कर्नाटक में 3, केरल में 1, आंध्र प्रदेश में 1, दिल्ली में 2 और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना वायरस के नए ओमीक्रॉन संक्रमण से अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इस खबर की पुष्टि की थी।