वाराणसी में बीजेपी शासित 12 मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक, गुड गर्वनमेंट का देंगे संदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बेहद महत्वपूर्ण बैठक ली। विकास कार्यों को लेकर पहले भी पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई है, मगर यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री ने किसी एक राज्य में भाजपा के सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाया है। बीते दिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शुभारंभ के मौके पर भाजपा शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री मौजूद रहे। आज इन सभी 12 मुख्यमंत्रियों की पीएम के साथ बैठक हुई है। बताया जा रहा है कि आगामी पांच राज्यों के चुनावों के मद्देनजर भाजपा के लिये यूपी बेहद अहम है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में खास मौके पर सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर पीएम गुड गर्वनमेंट का संदेश देना चाहते हैं।
बैठक में पीएम ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विकास योजनाओं का ब्योरा मांगा साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा उनके राज्यों में किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति भी पूछी है। बताया यह भी जा रहा है कि इनमें से उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा और मणीपुर में आने वाले कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में आचार संहिता लागू होने से पहले पीएम प्रदेशों की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी चाहते हैं ताकि समय पर कुछ फैसले लिये जा सकें। मुख्यमंत्री परिषद की इस बैठक में असम, अरूणाचल, गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।