Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंड

3 जुलाई से शुरू हो रही है कावड़ यात्रा, इस बार डीजे पर नहीं होगा बैन, कावड़ की उंचाई भी की गई तय

कावड़ यात्रा 2023 की तारीखों को ऐलान कर दिया गया है। इस बार कावड़ यात्रा का आगाज 3 जुलाई से होगा और यात्रा 17 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान कराड़ों की संख्या में कवड़िये गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचेंगे। यात्रा की तैयारियों में जुटी 7 राज्यों की पुलिस ने कावड़ यात्रा के दौरान क्राउड कंट्रोल और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर बैठक की है। इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। साथ ही बैठक में इंटेलिजेंस, रेलवे और अर्धसैनिक बलों के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में कावड़ यात्रा के दौरान किस तरह से नियम रहेंगे, कावड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक प्लान क्या होगा, रूट डायवर्ट कब से किए जाएंगे और क्राउड मैनेजमेंट के लिए क्या करना जरूरी है, इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही ये भी ऐलान किया गया है कि कावड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं होगा। लेकिन कावड़ की उंचाई 12 फीट से अधिक नहीं होगी।
बाइट- अशोक कुमार, डीजीपी, उत्तराखंड।
साथ ही इस बार कावड़ यात्रा पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड में भी जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। इस बार कावड़ यात्रा में पिछले साल के मुकाबले सीसीटीवी की संख्या दो गुनी बढ़ाई जा रही है ताकि पुलिस यात्रा के दौरान हर गतिविधि पर अपनी नजर रख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *