आईपीएल 2022ः पहली बार आमने सामने नजर आएंगे पांड्या ब्रदर्स, आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच होगा महा मुकाबला
टाटा आईपीएल का धमाकेदार आगाज शुरू हो चुका है। सोमवार को चौथे मैच में इस सीजन की दो नई टीमें अपना पहले मुकाबला खेलने जा रही हैं। यह मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जायेगा। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को पिछले साल नवंबर में ही फ्रेंचाइजियों ने खरीदा था। इसी के साथ आईपीएल 2022 में इन दोनों टीमों के लिए यह पहला मुकाबला है। जहां एक तरफ गुजरात टाइटंस की ओर से हार्दिक पांड्या कप्तान के रूप में नजर आएंगें तो दूसरी तरफ कृणाल पांड्या लखनऊ सुपर जाएंट्स में नजर आने वाले है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान के.एल.राहुल हैं जो पहले भी पंजाब के लिए कप्तानी कर चुकें हैं। ऐसे में दोनों टीमें जीत के लिए मैदान में उतरेंगी।
बता दें कि पांड्या ब्रदर्स इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम से खेल चुकें हैं। इतना ही नहीं वह घरेलू क्रिकेट में भी एक ही टीम में थे। लेकिन इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है, यह पहली बार होगा कि दोनों भाई एक दूसरे के खिलाफ टकराने वाले हैं।