उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, पहले दिन देहरादून के 122 केंद्रों में परीक्षा
देहरादून- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। देहरादून जिले में कुल 122 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें तीन केंद्र संवेदनशील हैं। जहां नकल रोकने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा में कोरोना संक्रमित और सर्दी जुकाम वाले छात्रों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग परीक्षार्थी की व्यवस्था भूतल एवं सुविधायुक्त स्थान पर की गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल सती ने बताया कि जिले में हाईस्कूल में 14681 (बालक-7219, बालिका-7462) संस्थागत व 91 (बालक-61, बालिका-30) व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। इंटर में संस्थागत परीक्षार्थी 11306 (बालक-4995, बालिका-63110 व व्यक्तिगत परीक्षार्थी 140 (बालक-64, बालिका-76) हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के संबंध में सभी केंद्र व्यवस्थापको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि परीक्षाओं में विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से जारी सभी निर्देशों को पूरी तरह से पालन किया जाए। ताकि कहीं कोई विवाद या अपारदर्शिता वाला मामला ना सामने आए। परीक्षा भवन का समस्त प्रबंध एवं अनुशासन का दायित्व केंद्र व्यवस्थापक का होगा। परीक्षा भवन के गेट में परीक्षा अड्ढवधि में ताला न लगाएं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित है। ऐसे अध्यापकों को कक्ष-निरीक्षक के दायित्व से मुक्त रखा जाएगा जिनके बच्चे उस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे हैं। किसी भी दशा में एक कक्ष में एक ही संस्था के दोनों कक्ष निरीक्षक नहीं रखे जाएंगे।